तलाक के बाद भी पूर्व पत्नी पर ढा रहा था जुल्म: 'गंदा काम' करने से मना किया तो पूर्व पति ने किया रेप, पटना पुलिस ने दबोचा

पटना में आपसी सहमति से तलाक के बावजूद महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करने के आरोपी पूर्व पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रंजन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 तलाक के बाद भी पूर्व पत्नी पर ढा रहा था जुल्म: 'गंदा काम' क

Patna - राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक महिला ने अपने पूर्व पति रंजन कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, आपसी सहमति से तलाक (Mutual Divorce) हो जाने के बावजूद उसका पूर्व पति उसे परेशान करता था और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। 

विरोध करने पर मारपीट और हैवानियत

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब भी वह अपने पूर्व पति रंजन कुमार को 'गंदा काम' करने से मना करती थी, तो वह उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया करता था। शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कानून का दरवाजा खटखटाया और 14 अगस्त 2024 को गर्दनीबाग थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। 

एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी रंजन

सचिवालय डीएसपी 1 डॉ. अनु कुमारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले वर्ष दर्ज किए गए इस रेप के मामले में पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। गहन छानबीन और साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी रंजन कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता को न्याय की उम्मीद जगी है। 

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रंजन कुमार से कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि आपसी सहमति से तलाक होने के बाद किसी भी प्रकार का जबरन शारीरिक हस्तक्षेप कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। 

पटना में महिला सुरक्षा पर पुलिस का कड़ा रुख

इस मामले के उजागर होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पटना पुलिस का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले किसी भी अपराध, चाहे वह पारिवारिक रंजिश से जुड़ा हो या पूर्व रिश्तों से, उसमें कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। फिलहाल आरोपी को जेल भेजने के साथ ही पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच कर रही है।