बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अमेरिकी टीम ने बिहार में हुए बिजली के क्षेत्र में बदलाव का लिया जायजा, बीएसपीएचसीएल के एमडी के साथ की बैठक

अमेरिकी टीम ने बिहार में हुए बिजली के क्षेत्र में बदलाव का लिया जायजा, बीएसपीएचसीएल के एमडी के साथ की बैठक

PATNA : लॉस एजेल्स डिपार्टमेंट ऑफ वाटर एंड पावर (एलएडीडब्लूपी) के साथ वर्चुअल डॉयलॉग को बढ़ाते हुए सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टटीज (सीएसआईएस) के विशेषज्ञ अक्षत सिंह औऱ सीएसआईएस के वरिष्ठ सलाहकार रिचर्ड एम. रोसो ने बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद के साथ हुई बातचीत के आलोक में बीएसपीएचसीएल के मुख्यलाय में उर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी संजीव हंस के साथ बैठक की। उर्जा मंत्री द्वारा बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्य यथा हर घर बिजली पहुंचाने को समय से पहले पूरा करने, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के अभिनव मॉडल के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल निर्गत करने की चर्चा की। साथ ही यह भी कहा कि बाद में इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया। साथ ही बिजली कंपनियों द्वारा उर्जा मंत्री के नेतृत्व में राजस्व कार्य में क्रांति के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर अवधारणा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश के अनुरूप बिहार में सफलतापूर्वक लागू किया। जो न केवल देश के लिए बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक नवीन पहल के रुप में सामने आया। 

सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टटीज( सीएसआईएस) के विशेषज्ञ अक्षत सिंह औऱ सीएसआईएस के वरिष्ठ सलाहकार रिचर्ड एम. रोसो के साथ बिहार स्टेड पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के मुख्यालय में गुरुवार को उर्जा विभाग प्रधान सचिव सह सीएमडी, बीएसपीएचसीएल संजीव हंस की अध्यक्षता में परस्पर जानकारी का आदान प्रदान और विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार और एनबीपीडीसीएल के एमडी डॉ. आदित्य प्रकाश सहित ट्रांसिमिशन कंपनी के निदेशक, मुख्य अभियंतागण, एवं प्रोजेक्ट सलाहकार भी मौजूद थे। इस दौरान बीएसपीएचसीएल द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटशन के जरिये बिहार में बदले हुए उर्जा क्षेत्र के परिदृश्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रजेंटेशन में बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर खासतौर से जोर दिया गया। उर्जा क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति की चर्चा की गई। जिसमें हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए किये गये कार्य का जिक्र भी प्रमुखता से किया गया। बीएसपीएचसीएल के सीएमडी संजीव हंस ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग के क्षेत्र में बिहार न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। प्रीपेड मीटर को लेकर न सिर्फ एक मजबूत प्रणाली विकसित की गई है बल्कि व्यवहारिक तौर पर इसका सफल कार्यान्वयन भी किया जा रहा है।

हंस ने कहा कि अब तक बिहार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगभग 25 लाख मीटर लगाए जा चुके हैं। विभिन्न जागरूकता अभियान की सहायता से उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सहर्ष स्वीकार किया है। 2024 तक बिहार में इसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है। बैठक में घरों की छतों पर सौर उर्जा संयत्र लगाने, बैटरी स्टोरेज और वितरित उर्जा के संबंध में कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जो काफी लाभदायक रही। हंस ने बताया कि एनर्जी ट्रांजिशन के इस दौर में अब इन क्षेत्रों का महत्व बढ़ गया है। यह भी निर्णय हुआ है कि आगे भी सीएसआईएस एवं बीएसपीएचसीएल आपस में इस विषय पर जानकारी का आदान प्रदान करते रहेंगे। एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार ने बताया कि लॉस एंजेल्स डिपार्टमेंट ऑफ वाटर एंड पावर (एलएडीडब्ल्यूपी) ने बिहार में ग्रिड स्टेबलाइजेशन, कार्यबल की चुनौतियां, बैटरी स्टोरेज, प्रीपेड मीटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक व्हीक्ल इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियां, और वितरित उर्जा के लिए नीति क्षेत्र जैसे छह क्षेत्रों की पहचान की है जहां सहयोग के अवसर हैं।

Suggested News