बिहार में सत्ता परिवर्तन की संभावनाओं के बीच राजद ने किया दावा, महागठबंधन में सबकुछ बेहतर, बीजेपी के दावों पर कही यह बात

PATNA : बिहार में कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह से उठा राजनीतिक तूफान गुरूवार शाम होने तक चरम पर पहुंच गया। स्थिति यहां तक बन गई कि इस तूफान में बिहार में सत्ता परिवर्तन की लहर उठने लगी। भाजपा और जदयू के साथ राजद ने आनन फानन में अपने पार्टी नेताओं की मीटिंग बुला ली। बताया गया कि नीतीश कुमार आज ही सत्ता परिवर्तन कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस संभावनाओं को टालने में लगी राजद लगातार यह बयान दे रही है कि बिहार में उनकी महागठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है
जहां पहले राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने यह दावा कि बिहार में उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। वहीं दूसरी तरफ मृत्यूंजय तिवारी ने भी यह कह दिया कि जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है। वैसा कुछ नहीं होनेवाला है। बिहार में महागठबंधन सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। यह मजबूती के साथ आगे भी चलती रहेगी
उन्होंने कहा जो लोग यह मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं, उनके सारे दावे पूरी तरह से फेल होगा। मौजूदा राजनीतिक गहमगहमी को लेकर उन्होंने कहा कि जबसे हमारी सरकार बनी है। तबसे रोज सरकार गिराने के दावे किये जा रहे हैं। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होनेवाला है। उन्होंने जदयू और भाजपा नेताओं की मुलाकात को सामान्य बताते हुए कहा कि ऐसी मुलाकातों से सरकारें नहीं बदलती है.