LATEST NEWS

अमित शाह की आज सीतामढ़ी-मधुबनी में सभा, एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे समर्थन

अमित शाह की आज सीतामढ़ी-मधुबनी में सभा, एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे समर्थन

मधुबनी- लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पांचवें दौरे पर अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह  सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा करेंगे. यहां से वे मधुबनी पहुंचेंगे और बिस्फा में रहिका प्राइमरी स्कूल ग्राउंड में उनकी रैली होगी. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. इन दोनों सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. 

अमित शाह इससे पहले औरंगाबाद, कटिहार, झंझारपुर, बेगूसराय और उजियारपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. 


Editor's Picks