बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तूफान अम्फान छोड़ गया बर्बादी का ऐसा भयावह मंजर, जब थरथराने लगा 40 टन का प्लेन

तूफान अम्फान छोड़ गया बर्बादी का ऐसा भयावह मंजर, जब थरथराने लगा 40 टन का प्लेन

DESK: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सुपर साइक्लोन अम्फान (Super Cyclone Amphan) ने जमकर तबाही मचाई है. दोनों स्थानों पर 130 से 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली हैं. पेड़ उखड़ गए. बिजली के पोल जमीन पर आ गिरे. चीजें हवा में उड़ रही थी. कारें पानी में तैर रही थीं. कुछ ऐसा नजारा था जब अम्फान बर्बादी करने पर उतारू था. वहां एयरपोर्ट पर खड़े 40 टन (40 हजार किलो) के प्लेन भी चक्रवात अम्फान (Amphan Cyclone) में थरथराने लगे थे.

वहां के लोगों का कहना है की उन्होंने पिछले 30 सालों में कई तूफ़ान देखे है पर ऐसी तबाही पहुंचाने वाला तूफ़ान उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा तूफान 283 साल पहले 1737 में आया था. पश्चिम बंगाल में 10-12 और ओडिशा में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है.

165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली विकराल amphan में लगभग 15 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है.amphan की वजह से भारी मात्रा में प्रॉपर्टी के नुकसान होने का अंदाजा है, कहीं बिजली के खम्भे उखड़ गए तो कहीं कच्चे मकानों को भी बहुत ही नुकसान हुआ है.

Suggested News