LATEST NEWS

इवनिंग वॉक पर गए बुजुर्ग की हाई वोल्टेज बिजली करंट के चपेट में आने से हुई मौत

इवनिंग वॉक पर गए बुजुर्ग की हाई वोल्टेज बिजली करंट के चपेट में आने से हुई मौत

AURANGABAD : औरंगाबाद के गोह में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना उपहारा थाना क्षेत्र के अमारी डिह गांव की है। मृतक की पहचान अमारी डिह गांव के ही 60 वर्षीय रामेश्वर सिंह की रूप में किया गया है। 

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए  बताया है कि मेरे पिताजी प्रतिदिन की तरह आज  देर शाम बधार की ओर घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान पूर्व से 11000 का तार टूट कर गिरा हुआ था जिसके चपेट में वह आ गए। और पूरी तरह से  वह झुलस गए, जिन्हे  परिजनों के द्वारा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांचो उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है की  समय पर गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज के लिए ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली सका जिसके कारण उनकी मौत हो गाई है

घटना की जानकारी मिलते ही गोह थाना की पुलिस  मौके पर  पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks