वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, पूर्व उप मुखिया मैनेजर सहनी को मारी गोली, हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम

हाजीपुर- अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला मुख्यालय हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। ताज़ा मामला महुआ ताजपुर मुख मार्ग पर पूर्व उप मुखिया मैनेजर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी.
वैशाली में फिर अपराधियों का तांडव दिखा है. बाइक सवार दो अपराधियों ने पूर्व उप मुखिया मैनेजर सहनी को महीसोओर थाना क्षेत्र के मरोई चौक के पासी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मुख मार्ग के बहुआरा को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
हत्या के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली की आलोचना कर रहे हैं. लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया.
घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस शवअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले आई पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते ही आक्रोशित समर्थन एवं परिजनों ने महुआ ताजपुर पथ को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के आश्वासन और अपराधी की पहचान कर लिए जाने के दावों के बाद सड़क जाम हटाया गया लगभग 4 घंटे तक सड़क को जाम रखा गया.तो दूसरी घटना बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की है जहां राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के रोशन हाई स्कूल के नाइट गार्ड को नकाब पोस तीन अपराधियों ने देर रात स्कूल में घुसकर गोली मार दी गोली लगने से घायल नाइट गार्ड को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां नाइट गार्ड की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वही नाइट गार्ड की पहचान स्थानीय सूर्यवंशी राय के 36 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रुस्तमपुर ओपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है नाइट गार्ड की स्थिति नाजुक बनी हुई है