दिवंगत जिलाधिकारी की पत्नी की याचिका पर आनंद मोहन का रिहाई पर फिर टली सुनवाई , जानिये किस दिन होगी सुनवाई

दिवंगत जिलाधिकारी की पत्नी की याचिका पर आनंद मोहन का रिहाई पर फिर टली सुनवाई , जानिये किस दिन होगी सुनवाई

NEW DELHI : खबर पूर्व सांसद आनंद मोहन से जुड़ी है, जिनकी रिहाई मामले पर अब आज होनेवाल 26 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय में बहस होगी. वरीय अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह के अनुसार जस्टिस सूर्यकांत और दीपांकर दत्ता की बेंच ने शुक्रवार को यह बात कही है. 

26 सितंबर को ही सर्वोच्च न्यायालय की संयुक्त खंडपीठ मामले से जुड़ी जिरह को सुनेगा. फिलहाल बिहार सरकार को इस मामले में एडिशनल काउंटर एफिडेविट फाइल करने को कहा गया है. इसके लिए राज्य सरकार को दो सप्ताह का समय दिया गया है.

टल गयी सुनवाई 

पूर्व सांसद की ओर से सीनियर एडवोकेट एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रहे हैं. इससे पहले सुनवाई आठ अगस्त को होनी थी, लेकिन उस दिन केस लिस्ट पर नहीं चढ़ने की वजह से सुनवाई नहीं हुई. इसलिए सुनवाई की तारीख को 11 अगस्त के लिए टाल दिया गया था.

बिहार सरकार ने किस आधार पर जेल में रिहा किया? इस सवाल का जवाब सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा के साथ दायर करने को कहा था. इस पर बिहार सरकार ने जुलाई महीने में ही हलफनामा के साथ अपना जवाब जमा कर दिया है. अब सुनवाई जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में होगी. सुनवाई के दौरान तय होना है कि आनंद मोहन की रिहाई बरकरार रहेगी या रद्द होगी.



Find Us on Facebook

Trending News