बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनंत सिंह के दुश्मन पहलवान जी के घर मे लहराया गया एके 47, लेकिन पुलिस के खाका में विवेका का नाम हो गया नदारद...विश्वास नहीं हो तो रिपोर्ट देखिए

अनंत सिंह के दुश्मन पहलवान जी के घर मे लहराया गया एके 47, लेकिन पुलिस के खाका में विवेका का नाम हो गया नदारद...विश्वास नहीं हो तो रिपोर्ट देखिए

PATNA: बिहार में बहार है ..एके-47 की भरमार है।यहां के लिए यह जुमला तब चल निकला जब बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आवास से एके-47 बरामद होने के बाद उनके जानी दुश्मन विवेका पहलवान के घर में तीन युवकों का दोनों हाथों से एके-47 लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ।गौरतलब है कि इसके पहले भी बिहार के मुंगेर में 22 एके-47 बरामद किया जा चुका है।लेकिन जब विवेका पहलवान के घर एके-47 वाला वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ पदाधिकारियों के मुंह पर मानो ताला सा लग गया।समय बीतने के साथ संवेदना जगी और ग्रामीण एसपी से लेकर एएसपी तक ने इस मामले के तहकीकात के निर्देश जारी कर दिए।

न्यूज4नेशन से बातचीत में खुद विवेका पहलवान ने उक्त वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि वीडियो मेरे हीं घर में मेरे रिश्तेदारों के द्वारा बनाया गया है।लेकिन एके-47 ऑरिजिनल नहीं बल्कि प्लास्टिक का है।खैर जो भी हो ..सुनने में आ रहा है कि एके-47 लहराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।लेकिन पता नहीं अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की तरह चंदन, विक्की और कर्मवीर भी अपने करामात से पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे।

लेकिन उससे भी हास्यास्पद स्थिति जरा देखिए.....कैसे पुलिस के द्वारा एके-47 मामले में जो एक खाका तैयार किया गया उसमें विवेका पहलवान का नाम हीं नहीं है।जबकि पहलवान खुद हीं स्वीकार कर चुके हैं कि यह वीडियो मेरे हीं घर में मेरे हीं रिश्तेदार द्वारा बनाया गया है।संभवतः यह पुलिसिया पेंच है जो पहलवान जी को राहत देने के लिए कसा गया है।

अब जरा समझिए पुलिस ने लिखा क्या है? एके-47वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कहा कि दो नौजवान बारी-बारी से अपने दोनों हाथों में एके-47 हथियार जो अत्याधुनिक एवं प्रतिबंधित है उसे लहरा रहे हैं।साथ हीं एक अन्य नौजवान गेरूआ रंग के दीवान पलंग पर लेटा नजर आ रहा है।आम लोगों में यह चर्चा है कि वीडियो में एके-47 लहराने वाला नौजवान-चंदन कुमार और विक्की कुमार है।तीसरा नौजवान कर्मवीर सिंह है जो नदावां,थाना बाढ़,वर्तमान-मु.-गोनामा कॉलनी,कचहरी के पास थाना बाढ़ ,जिला पटना का रहने वाला है।यह चर्चा है कि उक्त वायरल वीडियो कर्मवीर सिंह के घर गोनामा कॉलनी का है।

अब जरा देखिए स्वीकार कर रहे हैं कि घर मेरा है..पुलिस कह रही है कि घर कर्मवीर सिंह का है।अब मतलब निकालने वाले यह तो निकाल हीं लेंगे कि आखिर पुलिस क्या चाहती है

Suggested News