बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के परीक्षा की घोषणा, 24 अगस्त को होगा एक्जाम, प्रधान शिक्षक के पदों पर भी नियुक्ति

 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के परीक्षा की घोषणा,  24 अगस्त को होगा एक्जाम, प्रधान शिक्षक के पदों पर भी नियुक्ति

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा कर दी है.  शिक्षक नियुक्ति की तीसरे चरण की परीक्षा 24 अगस्त को होगी और 24 सितंबर को रिजल्ट प्रकाशित हो जाएगा. बीपीएससी  के अनुसार शिक्षा विभाग से तीसरे चरण की रिक्ति प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों से इसकी जानकारी दी जाएगी.

बीपीएससी  के अध्यक्ष अतुल प्रसाद  ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा और अध्यापक नियुक्ति परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित होनी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इससे संबंधित परीक्षाओं सभी परीक्षाओं की तिथि तय कर दी है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पहले की घोषणा की थीकि  राज्य में अब हर साल करीब 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा होगी.बीपीएससी के अनुसार प्रधान शिक्षक के 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग से अभी आयोग को मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है. बीपीएससी  का कहना है कि विभाग से कुछ बिन्दुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त होने ही परीक्षा और परिणाम की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी.

   

Suggested News