बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डॉ० किरण शरण को हासिल हुई एक और उपलब्धि, “मृदुराज चिकित्सक सम्मान 2023" से हुई सम्मानित

डॉ० किरण शरण को हासिल हुई एक और उपलब्धि, “मृदुराज चिकित्सक सम्मान 2023" से हुई सम्मानित

PATNA : आज "मृदुराज फाउंडेशन" के द्वारा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, पटना के सभागार में वरिष्ठ शिशु रोग विशमा एवं "पहल" की सलाहकार डॉ किरण शरण को शिशु रोग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सिक्किम की पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसार के द्वारा "मृदुराज चिकित्सक सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया। 

डॉ० किरण शरण ने बिहार में नवजात शिशुओं के पीलिया रोग के चिकित्सा में सर्वप्रथम फोटोथीरैपी की शुरुआत इन्होंने 1976 में पटना चिकित्सा महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग में की। नालन्दा चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षण के दौरान कालाजार के मरीजों के निदान में पिल्की (स्पलीन ) से खून लाँच की सुरक्षित विधि की शुरूआत की। 

पूर्व में डॉ० किरण शरण इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा की अध्यक्षा एवं संस्कार भारती, पटना महानगर की अध्यक्षा का दायित्व भी बखूबी निभा चुकी है। बता दें की इसके पहले भी डॉ किरण शरण अनेको अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी है।

Suggested News