जमुई: जिले के टाउन थाना अंतर्गत एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग बेटी कौशाम्बी (परिवर्तित नाम) के साथ अपहरण एवं दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। घटना 3 मई का है। इस मामले में जमुई के महिला थाने में 5 मई को एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। जमुई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद महिला थाना द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई के तहत पीड़िता का मेडिकल जाँच एवं धारा-164/सीआरपीसी के तहत माननीय न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया है।
साथ ही पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा इस कांड में आरोपित अभियुक्त की तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा इस घटना से जुड़े स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया गया है। साथ ही पुलिस तकनीकी डेटा और टॉवर लोकेशन के आधार पर इस कांड में अनुसंधान कर रही है।
जमुई पुलिस ने बताया की मामले में आरोपी पीड़ित परिवार का जानने वाला है जिसकी पहचान सुनिश्चित कर ली गईं है और जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी।
रिपोर्ट-सुमित सिंह