जदयू का इंडिया से अलग होने का एक और संकेत! सीएम नीतीश ने रद्द किया झारखंड दौरा, कांग्रेस की रैली में भी नहीं जाएंगे

पटना. जदयू का सियासी स्टैंड किस दिशा में जा रहा है यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. इन सबके बीच जदयू ने एक और संकेत किया है जिससे नीतीश कुमार की पार्टी के इंडिया से होने की अटकलबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 4 फरवरी को झारखंड दौरा था. लेकिन, गुरुवार दोपहर सीएम नीतीश का झारखंड दौरा रद्द करने की खबर आई. झारखंड के रामगढ़ में होने वाली सीएम नीतीश की जनसभा रद्द हो गई है. न केवल सीएम नीतीश ने अपना झारखंड दौरा रद्द कर दिया है बल्कि उन्होंने कांग्रेस को भी झटका दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. वे 29 जनवरी को किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेंगे. वहीं 30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की रैली होनी है. कांग्रेस ने नीतीश कुमार को राहुल की जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया था. लेकिन अब सीएम नीतीश की ओर से साफ कर दिया है कि वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा नहीं बनेगे. जदयू नेताओं के अनुसार सीएम नीतीश का 30 जनवरी को पटना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है. वे पूर्णिया नहीं जा रहे हैं. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को मजबूत दिखाने के लिए कांग्रेस अपनी पूर्णिया रैली में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करना चाहती अहि. इसलिए सीएम नीतीश और राजद नेता लालू यादव को निमंत्रित किया गया है.
नाखुश नीतीश : अब सीएम नीतीश के पूर्णिया नहीं जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. साथ ही बिहार में चल रही सियासी कयासबाजियों की खबरों के बीच सीएम नीतीश के झारखंड नहीं जाने की खबर ने भी नई अटकलों को जन्म दे दिया है. कहा जारहा है कि इंडिया की गतिविधियों से सीएम नीतीश नाखुश हैं. साथ ही राजद के साथ ही उनका रिश्ता तल्ख हो चला है. वहीं एनडीए की ओर से भी जदयू को अपने पाले में लाने की कोशिश की खबर है. इन सबके बीच सीएम नीतीश ने कर्पूरी जयंती पर परिवारवादी राजनीति को लेकर जो टिप्पणी की उसे लालू परिवार पर निशाना माना गया है.
रोहिणी के ट्विट से बढ़ा विवाद : वहीं गुरुवार सुबह लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर हंगामा मचा दिया. लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा है कि "समाजवादी पुरोधा होने का करता वहीं दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है". बीते कुछ दिनों से नीतीश और लालू के संबंध तल्ख होने की खबरों के बीच राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर दूसरे ट्वीट में लिखा है कि 'खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि विधान कौन टाले... रोहिणी ने नीतीश का नाम लिए बिना परिवारवाद का समर्थन करते हुए सीएम पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है. 'रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर हमला करते हुए तीसरे ट्वीट में लिखा है कि "अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां,... लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां.".. रोहिणी के इस सोशल मीडिया कटाक्ष से सीएम नीतीश के नाराज होने की खबरें भी आई. वहीं अब नीतीश का झारखंड दौरा टालना इसी का संकेत माना जा रहा है कि वे जल्द ही इंडिया से अलग होने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.