UP weather: यूपी के इन 20 जिलों में होगी घनघोर बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?

UP weather: यूपी के इन 20 जिलों में होगी घनघोर बारिश, जानें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले 24 से 48 घंटे मौसम के लिहाज से काफी भारी रहने वाले हैं। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसून की सक्रियता तेज हो चुकी है, जिसके चलते यहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान तेज बादलों के गरजने और बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है।


किन जिलों में ज्यादा असर पड़ेगा

बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, फतेहपुर, चंदौली, संतरविदास नगर, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, जालौन और हमीरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की आशंका है।


जुलाई में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून ने 18 जून को दस्तक दी थी। जून महीने में औसतन हर साल के मुकाबले इस बार 11 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। जुलाई में भी उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, हालांकि उत्तर-पूर्वी मैदानी इलाकों में बारिश थोड़ी कम हो सकती है।


मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी

झारखंड के आसपास एक निम्नदाब क्षेत्र बना है जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन दक्षिणी यूपी में मानसून की सक्रियता और तेज हो जाएगी। ऐसे में दक्षिणी जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का दौर बना रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की अपडेट पर नजर बनाए रखें और अत्यधिक जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।