PATNA: पटना के अंशुल होम्स के DNA GOLFCITY पटना का मामला भी रेरा पहुंच गया है. रेरा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर स्वतः संज्ञान लिया था. 5 दिसंबर 23 को हुई सुनवाई में दो पक्ष के वकील मौजूद रहे. रेरा की सदस्या नुपूर बनर्जी की बेंच में सुनवाई हुई और अगली तारीख 9 फरवरी 2024 को तय की गई है. बताया जाता है कि प्रोजेक्ट का रेरा निबंधन नहीं होने पर प्राधिकरण ने स्वतः संज्ञान लिया था.
पांच दिसंबर को रेरा की सदस्या नुपूर बनर्जी की बेंच में प्राधिकरण के वकील ने कहा कि प्रतिवादी कंपनी की तरफ वकालतनामा दाखिल नहीं किया गया है। प्रतिवादी कंपनी अंशुल होम्स के वकील ने बेंच के समक्ष बताया कि उसे शिकायत की प्रति नहीं मिली है, इसलिए वे जवाब दाखिल करने में असमर्थ हैं। इस पर बेंच ने निदेश दिया कि प्रतिवादी को वकालतनामा दाखिल करना आवश्यक है. नुपूर बनर्जी ने रेरा कार्यालय को प्रतिवादी को शिकायत की एक प्रति प्रदान देने का निर्देश दिया .