HAJIPUR : वैशाली जिले के लालगंज जाफराबाद में स्लूईस गेट खोलने की सूचना पर निरीक्षण करने शनिवार की देर शाम पहुंची लालगंज अंचलाधिकारी स्मृति सहनी एवं लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार जहां बताया गया कि शनिवार को किसी असामाजिक तत्व के द्वारा स्लूइस गेट खोल दी गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए स्लूइस गेट को बंद करने का काफी प्रयास किया लेकिन बंद नहीं हो सका जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन - फानन में स्लूईस गेट के पास रखें मिट्टी भरे बोरे को स्लूइस गेट के फाटक के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया जिसके दबाव से स्लूइस गेट बंद हो गया। हालांकि इस घटनाक्रम में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या बाढ़ आने की खतरा नहीं है।
वहीं इस संबंध में अंचलाधिकारी स्मृति सहनी ने बताई की स्थानीय लोगों के द्वारा स्लूइस गेट खोल दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद हम लोगों ने निरीक्षण करने पहुंचे हैं। हालांकि उक्त स्थल पर चौकीदार की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, किसी प्रकार की कोई खतरा नहीं है।