बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आखिर क्यों हैं बिहार में सीएसपी संचालक अपराधियों के निशाने पर ?

आखिर क्यों हैं बिहार में सीएसपी संचालक अपराधियों के निशाने पर ?

N4N DESK : बिहार में अपराधियों के निशाने पर हैं सीएसपी संचालक यानी बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सीएसपी संचालक को ही अपराधियों ने टारगेट पर क्यों ले रखा है...तो बता दें कि सीएसपी संचालक के पास हर वक्त करीब लाख, दो लाख रुपये रहते हैं। लोग सीएसपी संचालक को मिनी बैंक भी कहते हैं। अपराधी एक खास प्लानिंग के तहत सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हैं क्योंकि इनके पास से उन्हें मोटी रकम आसानी से मिल जाती है।  

खौफ में जी रहे सीएसपी संचालक

साल 2018 में 6 महीने के अंदर सीएसपी संचालक की हत्या और लूट से हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही वारदातों से सीएसपी संचालक खौफ में जीने को विवश हैं। 

10 मार्च 2018... मोतिहारी में सीएसपी संचालक नेमीलाल प्रसाद की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, 2.85 लाख की लूट

4 अप्रैल 2018... जमुई में ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की लूट

5 अप्रैल 2018... बक्सर के बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा-चनउर गांव के पास दिनदहाड़े सीएसपी संचालक मोहन पाण्डेय को मारी गोली, 90 हजार की लूट

25 अप्रैल 2018... नवादा में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, 1.80 लाख की लूट

10 मई 2018... बेतिया में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 4.30 लाख की लूट

24 मई 2018... मुजफ्फरपुर के बरुराज में सीएसपी कर्मी से 74 हजार की लूट

3 जुलाई 2018... गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जीन बाजार में दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 4 लाख 30 हजार रुपए की लूट

25 जुलाई 2018... सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के डोमडीह में सीएसपी संचालक अजय को अपराधियों ने मारी गोली

7 अगस्त 2018... मधुबनी के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रहीतौल में सीएसपी संचालक से 1.20 लाख की लूट

8 अगस्त 2018... छपरा में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट, एकमा रसूलपुर रोड पर संचालक से लूटपाट 

10 अगस्त 2018... वैशाली में बैंक ग्राहक से 2 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपए छीनकर फरार, सदर थाना के महुआ मोड़ पर वारदात

13 अगस्त 2018... आरा में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या

एक तरफ सरकार बार-बार सुशासन की दुहाई देती है और अपराधियों पर नकेल कसने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर सीएसपी संचालक और अन्य लोगों की हत्या का ग्राफ इस बात को दर्शाता है कि बिहार में अपराध किस कदर बढ़ गया है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 2018 में जनवरी से मई तक बिहार में कुल 1252 हत्याएं हो चुकी हैं. 













Suggested News