नवादा : शख्स को घर में घुसकर अपराधियों ने मारी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NAWADA : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज मोड़ पर बदमाशों ने घर में घुस कर एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. घायल स्व. यदुनंदन सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह बताए गए हैं. वे मूलतः फाजिलपुर गांव के रहने वाले हैं और नारदीगंज मोड़ पर घर बनाकर रह रहे हैं. घायल की पत्नी रुबी देवी ने बताया कि उनके पति घर में रामायण पढ़ रहे थे. तभी आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाश घर में घुसे और गोली मार दी.
इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए. गोली जांघ में लगने से पति गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नारदीगंज पीएचसी में दाखिल कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया. लेकिन यहां भी गम्भीर हालत को देखते हुए विम्स, पावापुरी रेफर कर दिया गया.
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. घायल की पत्नी का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पति लकड़ी का कारोबार करते हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट