BIG BREAKING : अपराधियों ने शख्स को दिनदहाड़े मारी गोली, मौके पर हुई मौत

BETTIAH : बेतिया में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है की मृतक सफी आलम गोपालगंज जिले का रहनेवाला था. घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहॉ गांव की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीँ इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट