धारदार हथियार से काटकर आरा में महंथ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आरा: जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी सरेआम हत्या, छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के कुरमुरी-सोनवर्षा पथ की है. जहां नहर के किनारे एक कुटिया में महंत की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई.
घटना की जानकारी अगले दिन सुबह स्थानीय लोगों को मिली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मृत महंत की पहचान 70 वर्षीय सूर्यदेव रवानी के रूप में हुई है, जो कुरमुरी गांव निवासी स्व यदुकरण रवानी के पुत्र थे. महंत की हत्या की सूचना जैसे ही लोगों की मिली घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कुटिया में शव छोड़कर भाग निकला. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महंत रोज की तरह कुटिया में खाना बनाने के बाद सो गये. इसी बीच देर रात धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी. पत्थर से उनके मुंह पर भी वार किया गया था. घटना को अंजाम किसने दिया यह पुलिस जांच कर रही है.