कचड़ा विवाद: अनुष्काऔर विराट की बढ़ी मुश्किलें, अरहान ने भेजा लीगल नोटिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अरहान ने अनुष्का और विराट को लीगल नोटिस भेज दिया है. अरहान का कहना था कि उस वीडियो से उनकी काफी बेइज्जत हुई है. उन्होंने कहा, 'मेरे कानूनी सलाहकारों ने मिस्टर विराट कोहली और मिसेज अनुष्का शर्मा कोहली को नोटिस भेज दिया है. सब कुछ कोर्ट में होगा, अब कोई कॉमेंट्स नहीं। जैसा कि सबकुछ निष्पक्ष है तो मुझे भी उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करना चाहिए'

बीतें दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्वीट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा था. जिसमें अनुष्का लक्जरी कार में सवार युवक को सफाई का पाठ पढ़ाते नजर आईं थीं. युवक ने बीच सड़क पर कचड़ा फेक दिया था. इस बात का विवाद तब बन गया जब विराट ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अरहान और उसकी मां ने इस वीडियो को लेकर नाराज़गी जताई थी.

आपको बता दें कि अरहान फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता संजय झा ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्विटर से विराट और अनुष्का पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट किया था, 'सेलेब्रिटीज को कुछ अच्छा कार्य करते समय खुद को प्रमोट करने की जरूरत नहीं है। आप लोगों को कितनी पब्लिसिटी चाहिए? जिस शख्स को वीडियो में बुरा-भला कहा गया है उसने अनुष्का शर्मा, विराट कोहली को लीगल नोटिस भेजा है।'

अरहान और उनकी मां ने विरूष्का के इस कदम को सस्ता पब्लिसिटी बताया था. सोशल मीडिया पर यूजर ने भी विरूष्का को इस मामले पर ट्रोल कर दिया था, हालांकि सत्ता पार्टी ने अनुष्का और विराट की सोशल मीडिया पर जम के तारीफ की थी.