बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ड्यूटी से घर आते समय सेना के लांस नायक की हिमाचल में हृदय गति रुकने से हुई मौत, शव पहुंचते ही गांववालों में पसरा मातम

ड्यूटी से घर आते समय सेना के लांस नायक की हिमाचल में हृदय गति रुकने से हुई मौत, शव पहुंचते ही गांववालों में पसरा मातम

DEORIA : हृदय गति रुकने से सेना में लांस नायक की शिमला में मौत हो गई। लांस नायक का शव शुक्रवार की देर शाम उनके पैतृक घर बढ्या बुजुर्ग पहुंचा, तो परिजनों की चीख पुकार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। तहसील प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ सेना के लांस नायक को विदाई दी।

बता दें कि बढ्या बुजुर्ग गांव निवासी नागेंद्र चौहान 45 वर्ष सेना में लांस नायक पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती शिमला में थी। परिजनों के अनुसार बृहस्पतिवार को उनके निधन होने की खबर आई। वह दो जनवरी को अवकाश लेकर घर आने वाले थे, लेकिन वीआरएस से संबंधित कोई कागज बनवाने के लिए वह दोबारा लौट रहे थे कि सीने में दर्द होने के बाद उनका निधन हो गया। 

नागेंद्र चौहान के छोटे भाई भी सेना में कार्यरत है। उनका शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। पत्नी सुनैना का रो रोकर बुरा हाल था। बेटी साधना और राज बेजार होकर रोने लगे।

Suggested News