आर्ट ऑफ लिविंग ने जेल अधीक्षकों के लिए हैप्पीनेस प्रोग्राम वर्कशॉप का किया आयोजन, खुश रहने की सिखाई कला

PATNA : पटना में आयोजित बिहार राज्य के जेल अधीक्षको के प्रिजन मैनेजमेंट ओरिएन्टेशन प्रोग्राम के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित चार दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम कार्यशाला का आज समापन किया गया। बिहार के कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा के विशेष पहल पर इस 4 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में जेल अधीक्षकों ने योग, प्राणायाम ध्यान के साथ-साथ सुदर्शन क्रिया सहित तनावमुक्त जीवन जीने की कला सीखी। कार्यक्रम मे बिहार के 27 जेल सुप्रीटेण्डेंट शामिल हुये। कार्यक्रम में शामिल सभी कारा अधीक्षकों का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। कार्यक्रम में शामिल कारा अधीक्षकों ने बताया कि उन्होंने इस कार्यशाला में एक नये आनन्द और नये उत्साह का अनुभव किया, उन्हें आत्मनिरीक्षण का एक अवसर मिला। उन्होने बताया कि इस कार्यकम में भाग लेने के वाद उन्हे ऐसा महसुस हो रहा है कि जैसे उन्हे एक नई जिन्दगी मिली है जहॉ सिर्फ आनन्द ही आनन्द है जीवन से सारी चिंताएं एवं तनाव दूर हो गया है। इस कार्यशाला को करने के बाद अपने कर्तव्यों को और भी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ कार्यान्वित करने के लिए एक नई उर्जा मिली है। सभी ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुकता दिखाई। सभी जेल अधीक्षकों ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिये बिहार कारा प्रशासन एवं आर्ट ऑफ लिविंग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षिका ज्योति सिन्हा (पटना समन्वयक) तथा कुमार रंजय (बिहार समन्वयक) द्वारा किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग बिहार चैप्टर की वरिष्ठ सदस्या मीरा सिंह ने बताया कि कारा महानिरीक्षक मिथलेश मिश्रा के विशेष प्रयास से कारा सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा कैदियों के जीवन स्तर में सुधार तथा उनके तनाव के स्तर को कम करने एवं भविष्य में उन्हे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर खुशहाल जीवन जीने के लिये प्रोत्साहित करने के उदेश्य से आर्ट ऑफ लिविंग के साथ एक संयुक्त कार्यक्रम बनाया गया है। जिसके तहत आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों एवं जेल से संबंधित कर्मियों तथा पदाधिकारियों के लिये इस तरह के कार्यकम चलाये जा रहे हैं।
इसी कडी में बिहार कारा सुधार प्रशासन की पहल पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बिहार के कारा अधीक्षकों के लिये हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ प्रशिक्षिका ज्योति सिंह एवं रंजय कुमार द्वारा सभी कारा अधीक्षकों को योग, प्राणायाम, ध्यान के साथ साथ तनावमुक्त एवं खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई गई। कारा सुधार विभाग के सहयोग से आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रिजन स्मार्ट कार्यकम के तहत राज्य के सभी जेलों में इस तरह के कार्यकम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये कारा सुधार विभाग बिहार एवं आर्ट ऑफ लिविंग के बीच एकरारनामा भी किया गया है। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विश्व के 150 से भी अधिक देशों में प्रिजन स्मार्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप लाखों कैदियों को लाभ हुआ है।
विवेकानंद की रिपोर्ट