Arvind Kejriwal resign : अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वे दो दिन बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में जायेंगे. जनता ही बताए कि हम इमानदार हैं या गुनहगार. दो दिन बाद आप किस शीर्ष कमेटी की बैठक में दिल्ली के नए सीएम को चुना जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बेईमान हैं तो जनता चुनाव में वोट नहीं दे. हम अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हैं.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा, "मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं, लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं, जब तक वे जवाब नहीं देते, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. दो दिनों के बाद दिल्ली में आप विधायक दल की बैठक होगी, उसी बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे जिम्मेदारी दी जाए इसे तय किया जायेगा. साथ ही अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने इस्तीफे के कारण को लेकर भी विधायक दल की बैठक में अहम जानकारी दी जा सकती है. इतना ही नहीं विपक्षी दलों से कैसे निपटना है और इसके लिए आप की क्या रणनीति होगी इस पर भी बैठक में चर्चा होगी.
दरअसल, केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. इसके साथ ही कुछ शर्तों को भी लगाया जिसमें 10 लाख रुपए का मुचलका भरना, उनके खिलाफ जो केस चल रहा है इसे लेकर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करना, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय जाने पर भी रोक की शर्त इसमें शामिल रही. अब अरविन्द केजरीवाल ने हैरान करने वाला निर्णय लेते हुए सबको चौंका दिया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. वे दो दिन बाद सीएम पद की कुर्सी छोड़ेंगे.