बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरविंद केजरीवाल के खास को नहीं मिली राहत, धनशोधन मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज

अरविंद केजरीवाल के खास को नहीं मिली राहत, धनशोधन मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज

DESK. दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जैन को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें जमानत देने के लिए मामले का यह सही चरण नहीं है। 

न्यायाधीश ने कहा, ‘जमानत याचिका खारिज की जाती है।' अदालत ने जैन और ईडी की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने जैन को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जैन को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके पास मौजूद सभी विभाग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित कर दिए गए थे।

इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव किया था. उन्होंने केंद्र पर जैन को फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाया था. हालांकि जांच एजेंसी को सत्येन्द्र जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी धन राशि और सोना मिला था. वहीं अब कोर्ट ने भी सत्येन्द्र जैन को झटका दिया है उनकी जमानत को ख़ारिज कर दिया है. 


Suggested News