NEW DELHI : शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होली जेल में अपने पुराने साथियों के साथ गुजरेगी। पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि ईडी ने दस दिन के रिमांड की मांग की थी। बता दें कि लगभग दो घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
बीते गुरुवार को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
बता दें कि शराब नीति घोटाले में बीते गुरुवार देर रात ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से दिल्ली में आप के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं।
वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया