अरवल: बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पुलिस प्रशासन रोकने में विफल साबित हो रहा है.पुलिस शराब के धंदेबाजों पर नकेल कसने की कोशिश तो कर रही है लेकिन पूर्ण सफलता मिलती नहीं दिख रही है. अरवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है दरअसल पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मद्यनिषेध के तहत विशेष समकालीन अभियान के साथ साथ विभिन्न मुख्य मार्गो पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एन०एच० 139 पर पहाड़पुर मोड़ के पास कलेर थानाध्यक्ष द्वारा चलाये जा रहे वाहन जांच के क्रम में एक 06 चक्का कंटेनर औरंगाबाद से आते हुए दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परन्तु पुलिस को देख कंटेनर का ड्राइवर कुछ दूर पहले ही गाड़ी को रोक दिया और गाड़ी से कुदकर भागने लगा. जिसे सशस्त्र द्वारा पकड़ लिया गया तथा भागने का कारण पूछा गया, परन्तु भागने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
शक के आधार पर कंटेनर की विधिवत तलाशी ली गयी, जिसमें पाया गया कि कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ है. जिसमें कुल 230 कार्टून 2760 बोतल 2070 ली0 सभी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है .साथ ही पकड़ाये चालक सतीश कुमार, पे० इन्दर सिंह, सा०-जसराना, थाना-गवाड़ा, जिला-सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है. इस संबंध में कलेर थाना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है. कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.