कटिहार में अब किसी भी दुर्घटना या वारदात पर महज 5 मिनट में पीड़ित तक पुलिस पहुंचेगी. अब कटिहार के लोगों की शिकायत पर अब दो से 10 मिनट में पुलिस आप तक पहुंचेगी. इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्र या बाजार में अब पुलिस कर्मियों को 112 नंबर दो चक्का वाहन के साथ को तैनात किया गया है. यह जानकारी एसपी जितेंद्र कुमार ने दी है.
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि अब कटिहार में डायल 112 मोटरसाइकिल सुविधा से कटिहार पुलिस को जोड़ दिया गया है, फिलहाल 10 मोटरसाइकिल के साथ नगर और सहायक थाना पुलिस को डायल 112 मोटरसाइकिल सेवा से जोड़ा गया है.
कटिहार एसपी ने हरी झंडी दिखाकर डायल 112 मोटरसाइकिल सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे वारदात को रोकने एवं दुर्घटना की स्थिति में पुलिस को क्विक रिस्पांस करने में आसानी होगी.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह