LATEST NEWS

शिक्षा विभाग से के के पाठक के हटते ही शिक्षकों की हुई मौज, क्लास में पढ़ाना छोड़कर बने 'कुम्भकर्ण', खर्राटे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

शिक्षा विभाग से के के पाठक के हटते ही शिक्षकों की हुई मौज, क्लास में पढ़ाना छोड़कर बने 'कुम्भकर्ण', खर्राटे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

AURANGABAD : बिहार के शिक्षा विभाग की कमान के के पाठक के हाथ से हटते ही बिहार की शिक्षा व्यवस्था पुनः अपनी पुरानी लय में दिखने लगी है। जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है की स्कूल के क्लास में बच्चे बैठे हुए है और गुरु जी दो टेबल को आपस में सटा कर पंखे की हवा में आराम से नींद फरमा रहे हैं। हालाँकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि NEWS4NATION नहीं करता है। यह वीडियो कब की है। इसका भी पता नहीं पाया है। लेकिन यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 

जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल किया गया तो सूत्रों के द्वारा यह पता चला यह वीडियो बारुण प्रखंड के ग्राम टेंगरा राजकीय मध्य विद्यालय की है। जबकि शिक्षक की पहचान प्रसिद्ध सिंह के रूप में किया गया है। सूत्रों की माने तो ग्रामीणों का यह कहना है की प्रसिद्ध सर स्कूल सोने के लिए आते है। अगर किसी भी ग्रामीण के द्वारा उनका विरोध किया जाता है तो वह ग्रामीण को ही धमकी देने लगते है। कहते है की हम यही करेगे जिसको जो करना है करो, मेरा कोई बाल बांका नहीं कर पाओगे। 

लेकिन वहीं कुछ दिन पूर्व जब बिहार के शिक्षा विभाग की कमान  के के पाठक के हाथों में थी तो शिक्षकों को दिन क्या रात में भी नींद नहीं आती थी कि कहीं के के पाठक कल मेरे ही स्कूल में न आ जाए। लेकिन आज वही मास्टर साहब ने स्कूल को घर बना दिया है। एक बार फिर बिहार के सरकारी स्कूलों से पढ़ाई कोसो दूर जाती हुई नजर आ रही है। 

अब यह देखना लाजमी होगा की क्या इस वायरल वीडियो के ऊपर शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन अपने इस घमंडी तथा लापरवाह  शिक्षक के ऊपर कितना नकेल कस पाता है या फिर शिक्षको की इसी तरह की मनमानी बिहार के स्कूल में चलती रहेगी। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks