बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव खत्म होते ही आम आदमी की जेब को लगा झटका, इतनी बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें

चुनाव खत्म होते ही आम आदमी की जेब को लगा झटका, इतनी बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें

DESK: देश में पेट्रोल डीजल के दाम 18 दिन स्थिर रहने के बाद फिर से बढ़ गए हैं. मंगलवार को पेट्रोल- डीजल के दाम में 15 से 20 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 90.55 रुपए लीटर पहुंच गया. वहीं डीजल 81 रुपए लीटर के करीब पहुंच गया है. 

यहां गौर करने वाली बात यह है कि देश में जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे, तब पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर थी. अब 2 मई को नतीजे जारी होने के बाद इनकी कीमतों में उछाल आ गया. चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को झटका लगा है. इसके पहले 66 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के भाव नहीं बढ़ाए गए थे. इस दौरान चुनावी माहौल में कई बार तेल की कीमतों में मामूली कटौती ही की गई है. वहीं बीते 16 दिनों से तो पेट्रोल और डीजल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था.

ये है 4 मई को देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल का रेट-

  • दिल्ली में पेट्रोल 90.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल 96.95 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल 87.98 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल 92.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.90 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल 90.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.78 रुपये प्रति लीटर है.
  • नोएडा में पेट्रोल 88.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.39 रुपये प्रति लीटर है.
  • भोपाल में पेट्रोल 98.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.17 रुपये प्रति लीटर है.
  • लखनऊ में पेट्रोल 88.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.31 रुपये प्रति लीटर है.
  • बेंगलूरु में पेट्रोल 93.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.81 रुपये प्रति लीटर है.
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • पटना में पेट्रोल 92.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.94 रुपये प्रति लीटर है.

Suggested News