राबड़ी आवास में हीं ऐश्वर्या राय बैठी धरने पर,कहा- लालू परिवार में जंगलराज

PATNA: लालू परिवार की बड़ी बहू अब धरने पर बैठ गई है।ऐश्वर्या आवास के बाहरी हिस्से में धरने पर बैठ गई है।उनके साथ उनके पिता और माता भी धरने पर हैं।ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया लिहाजा वे बाहरी भाग में धरने पर बैठी हैं।ऐश्वर्या ने कहा कि पहले हम जंगलराज की बात सुनते थे वाकई में लालू परिवार में जंगलराज है।

वहीं लालू आवास पर ऐश्वर्या के धरने की खबर सुनने के बाद सचिवालय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें--- ऐश्वर्या राय के साथ खड़ी हुई बीजेपी,कहा- 'बेटी' तो 'बेटी' होती है किसी की भी हो...

Nsmch
NIHER