पुलिस लाइन में पोस्टेड ASI की हर्ट अटैक से हुई मौत, कुछ दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर

पुलिस लाइन में पोस्टेड ASI की हर्ट अटैक से हुई मौत, कुछ दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर

ARARIA : अररिया पुलिस केन्द्र में पदस्थापित लाइन बाबू एएसआई शंभू प्रसाद सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया।वे खगड़िया जिला राटन गांव के रहने वाले थे और हाल ही में पूर्णिया से स्थानांतरित होकर अररिया जिला पुलिस में अपना योगदान दिया था।पेट में अचानक दर्द होने के कारण उसका हृदय गति रुक गया।

पूर्णिया के सदर अस्पताल सहित  निजी अस्पताल भी ले जाया गया,लेकिन पहले ही उनका निधन हो चुका था। गुरुवार को उनका पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

इस दौरान अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह,सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार,नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह,पुलिस एसोसिएशन के मनोज कुमार,मेजर मिंटू पासवान,पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष बौथम कुमार समेत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से पांच हजार रुपया तत्काल दिया गया। एसपी ने प्रावधान  के अनुसार अन्य सुविधाएं जल्द दिए जाने की बात कही।

Find Us on Facebook

Trending News