नालंदा में बनकर तैयार हुआ एशिया का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

NALANDA : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को हिलसा अनुमंडल स्थित सरदार पटेल कॉलेज परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण एवं नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही 1.10 करोड़ की लागत से बननेवाले विज्ञान भवन का शिलान्यास भी किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वेन प्रखंड के अरावां गांव पहुंचे। जहां उन्होने 600 करोड़ की लागत से बने पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। यह एशिया का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार, समीर महासेठ, सांसद कौशलेंद्र कुमार हिलसा के विधायक प्रेम मुखिया के अलावे डीएम एसपी एवं कई पदाधिकारी मौजूद है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट