DESK : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी भारतीय हॉकी टीम ने अपने शानदार फॉर्म को मलेशिया में चल रहे एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी- में भी बरकरार रखा है। यहां हॉकी इंडिया ने लगातार अपना चौथा मैच भी जीत लिया है। मेजबान मलेशिया को 8-1 से रौंदने के बाद आज सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कोरिया की टीम को 3-1 से पटखनी दे दी है। अब भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। जैसा फॉर्म भारतीय टीम का दिख रहा है। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जीत तय माना जा रहा है। यह मैच शनिवार को खेला जाएगा।
इससे पहले आज के मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम के लिए अराईजीत सिंह हुंडल और कप्तान हरमनप्रीत सिंह हीरो साबित हुए. कोरिया के खिलाफ भारत के लिए अराईजीत सिंह हुंडल ने आठवें मिनट में जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने नौंवे और 43वें मिनट में दो गोल दागे। कोरिया की ओर से एकमात्र गोल जिहुन यांग ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया. पहले ही सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर चुकी थी