बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में ऑटो और ई रिक्शा की हड़ताल एक सप्ताह के लिए टली, आयुक्त के साथ बैठक के बाद ऑटो संगठनों ने किया फैसला

पटना में ऑटो और ई रिक्शा की हड़ताल एक सप्ताह के लिए टली, आयुक्त के साथ बैठक के बाद ऑटो संगठनों ने किया फैसला

PATNA : 9 सितंबर को ऑटो और ई रिक्शा की हड़ताल स्थगित कर दी गयी हैl ऑटो एवं ई रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी नविन मिश्रा ने कहा कल संध्या 5 बजे प्रमंडलीय आयुक्त के सभागार में संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ l बैठक में संयुक्त सचिव परिवहन विभाग .आर टी ए सचिव DTO पटना पुलिस अधीक्षक यातायात. पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वितीय एवं तृतीय के साथ मोर्चा के नेताओं में मुर्तजा अली नवीन मिश्रा, अजय पटेल, प्रवीन कुमार, राज कुमार झा, पप्पू यादव, बिजली प्रसाद, राजेश चौधरी, टिंकू कुमार, मनोज कुमार, हिमांशु कुमार, राज देव पासवान, रवि रंजन सोनी, रवीन्द्र तिवारी, विजय कुमार पप्पू, कुमार अरविंद कुमार, मो शकील मौजूद थे l

आयुक्त ने बताया कि हम पटना में अराजकता फैलाने नहीं देंगेl कलर कोडिंग कर रूट परमिट स्थगित करने का अधिकार केबिनेट का हैl हमे उसे सही तरीके से लागू करने की कोशिश करेंगेl आपकी जो आपत्ति हैl हम उसे बिन्दुवार समाधान करेंगेl हम यहां नए आए हैं आप अपने हड़ताल को वापस ले और शनिवार को.मोर्चा के साथ बातचीत कर आपकी सहमति के आधार पर आपके शिकायत का समाधान किया जाएगा l

इस बैठक के बाद आपातकालीन परिस्थिति में मोर्चा ने विचार व्यक्त किया कि हम आयुक्त के द्वारा दिये गये आश्वासनों पर एक सप्ताह के लिए हड़ताल स्थगित कर सकते हैं l नेताओं ने कहा कि सड़क से न्यायालयों तक हम संघर्ष करेंगे l 

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks