जहानाबाद की नई सड़क पर ऑटो-स्कॉर्पियो की भिड़ंत, एक मासूम बच्चे की मौत, तीन की हालत नाजुक

जहानाबाद की नई सड़क पर ऑटो-स्कॉर्पियो की भिड़ंत, एक मासूम बच

JAHANABAD : जहानाबाद में बन रही नई सड़क मौत की सड़क साबित हो रही है। हर दिन कहीं ना कहीं हादसा देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से सेरथुआ के पास सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया। 

हालांकि दुर्घटना में घायल एक बच्चे की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। दो लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

साथ आए लोगों ने बताया कि जहानाबाद से ऑटो पर सवार होकर वे लोग टेहटा स्थित अपने गांव जा रहे थे। तभी गया तरफ से आ रही है स्कार्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

Nsmch

REPORTED BY RITESH KUMAR

Editor's Picks