बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में लगातार चौथे दिन ऑटो की हड़ताल जारी, हजारों मुसाफिरों को झेलनी पड़ रही परेशानी, 5 सितम्बर को बुलाया पटना बंद

पटना में लगातार चौथे दिन ऑटो की हड़ताल जारी, हजारों मुसाफिरों को झेलनी पड़ रही परेशानी, 5 सितम्बर को बुलाया पटना बंद

पटना. प्रशासन और ऑटो संघों के बीच कोई सार्थक निदान नहीं निकल पाने के कारण पटना में सोमवार को लगातार चौथे दिन ऑटो हड़ताल जारी है. इससे पूर्वी पटना के इलाकों में अवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. पटना सिटी से गुलजारबाग, राजेन्द्र नगर, कंकरबाग़, पटना जंक्शन आने-जाने वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ऑटो हड़ताल के कारण जो कुछ ऑटो चल रहे हैं वे यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. 

इस बीच, ऑटो चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 5 सितम्बर को पटना बंद का ऐलान किया है. पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में शुक्रवार से ही पटना के ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. सोमवार को भी ऑटो चालकों की हड़ताल जारी है जिससे पटना सिटी और पटना जंक्शन के बीच आने जाने में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल की वजह से पिछले तीन दिनों से पूर्वी पटना के सभी इलाकों में ऑटो परिचालन ठप है. इससे पटना जंक्शन से पटना सिटी, राजेन्द्र नगर, गुलजारबाग, कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, अगमकुआं जैसे इलाकों में आने जाने के लिए लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव के अनुसार सरकार और प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. स्टैंड हटा देने से उनकी रोजीरोटी पर असर हुआ है. वे कहां से ऑटो चलाएंगे और पार्किंग में लगाएं इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने इसे प्रशासन की मनमानी करार दिया है जिससे हजारों लोगों की आजीविका छीन गई है. 

लालू से की मुलाकात : इस बीच, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा समेत तमाम संघ के सदस्य शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिले. उन्होंने बताया कि उन्हें आश्वासन मिला कि जल्द ही समस्या का निदान होगा. 

Suggested News