अपने पुराने घर में लौटेंगे बाबूलाल मरांडी, झाविमो का बीजेपी में होगा विलय

NEWS4NATION DESK : झारंखड के पूर्व सीएम व झारखंड विकास मोर्चा के संस्थापक बाबूलाल मरांडी अपने पुराने घर बीजेपी में लौटेंगे। इतना ही नहीं झाविमों का विलय बीजेपी में होगा। 

झाविमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव व पार्टी प्रवक्ता अशोक वर्मा ने पार्टी के भाजपा में विलय होने की बात मुहर लगा दी है। 

अशोक वर्मा ने कहा है कि उनका मानना है कि बाबूलाल मरांडी बिल्कुल सही निर्णय ले रहे हैं और इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं।

वर्मा ने कहा है कि यह अटकलें लगायी जा रही है कि बाबूलाल मरांडी विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता होंगे या प्रदेश अध्यक्ष या भारत सरकार में मंत्री बनेंगे। लेकिन बाबूलाल मरांडी को इन तीनों पदों की लालच नहीं है। 

बता दें पिछले कई दिनों से बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने का बात सामने आ रही थी। हालांकि पार्टी के विधायक बंधु तिर्की मरांडी के इस फैसले के विरोध में है। उन्होंने कहा है कि वे अपनी विचारधारा से अलग नहीं हो सकते हैं। किसी भी स्थिति में भाजपा में नहीं जाएंगे। 

तिर्की ने कहा  है कि बाबूलाल कहीं भी जाएं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। झाविमो की पहचान से चुनाव जीतकर नहीं आए हैं, जनता की सहानुभूति और कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव जीते हैं।