भागलपुर में बुजुर्ग महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, लोगों ने लगाया बच्चा चोरी करने का आरोप

BHAGALPUR : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बरारी थाना क्षेत्र के बाबा जयकाल स्थान के समीप अजय भगत का मासूम बच्चा खेल रहा था. 

इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला बच्चे को गोद में उठाकर भागने लगी. इसी बीच स्थानीय लोगों की नजर उस महिला पर पड़ गयी और लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. 


बाद में लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में उस महिला को पकड़ लिया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया. 

महिला से पूछताछ की जा रही है. हालाँकि महिला ने इस तरह की किसी घटना से इन्कार किया है. 

भागलपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट