कनिका कपूर के फैन्स के लिए बुरी खबर, दुबारा जांच में फिर पाई गयी कोरोना पोजिटिव

DESK : दुनिया के 168 देशों में कोरोना वायरस का दहशत देखा जा रहा है. इससे अबतक 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 13 हज़ार से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं.
भारत में इससे मरनेवालों की संख्या अबतक 7 हो चुकी है. जबकि 400 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना की भयावहता के बीच बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के फैन्स के लिए बुरी खबर है.
लन्दन से आने के बाद उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
सोमवार को एक बार फिर कनिका कपूर के कोरोना की जांच की गयी, इस जांच में भी उन्हें पोजोटिव पाया गया है. इससे उनके फैन्स की चिंता बढ़ गयी है. बताते चलें की लन्दन से आने के बाद कनिका कपूर कई पार्टियों में गयी थी. उनकी एक पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे.