बुरे फंसे भाजपा के बयानबाज नेता, किशनगंज में पुल धंसने पर चले थे नीतीश सरकार को घेरने लेकिन सवालों में घिर गई मोदी सरकार

पटना. बिहार के किशनगंज में नदी पर बन रहे एक निर्माणाधीन का पाया धंसने के मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. शनिवार सुबह पुल का पाया धंसने की खबर आने के बाद बिहार की नीतीश सरकार को भाजपा द्वारा निशाने पर लिया जाने लगा. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह दर्शाता है कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार किस कदर चरम पर है. भाजपा द्वारा पुल का पाया धंसने के मामले में नीतीश सरकार को दोषी ठहराया ही जा रहा था कि तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है. इसमें बिहार सरकार की कोई भूमिका ही नहीं है. 

तेजस्वी ने पूरे मामले को स्पष्ट करते हुए लिखा, यह केंद्र सरकार अधीन “भारत माला परियोजना” अंतर्गत NHAI द्वारा निर्मित निर्माणाधीन पुल है। इसका बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से कोई संबंध नहीं है। इस परियोजना के निर्माण से संबंधित एजेंसी और अधिकारियों को श्रेय एवं दंड देने का सर्वाधिकार NHAI का है। दरअसल, पुल धंसने की यह घटना किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड की है। जहां अंतर्गत NH 327 E पर मेची नदी पर बन रहे पुल का पाया नीचे से धंस गया, जिसके कारण लगभग तैयार हो चुके पुल के बीच का हिस्सा नीचे की ओर झुक गया।

बताया गया की पुल का निर्माण जीआर इंफा ने किया था और उसके कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह पुल किशनगंज के गलगलिया से अररिया के बीच सड़क का चौड़ीकरण का हिस्सा था। इस छह स्पेन के पुल के बीच के पाए के धंसने से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं और पुल के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। पुल धंसने की बात सामने आने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने इसे लेकर नीतीश सरकार को घेरना शुरू कर दिया. लेकिन तेजस्वी ने पूरे मामले में केंद्र सरकार को सामने लाकर पासा ही पलट दिया. 

वहीं सियासी बयानबाजी के बीच बिहार में पुल हादसों का सिलसिला लगातार बना हुआ है. कुछ सप्ताह पूर्व ही भागलपुर में गंगा नदी पर 1717 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पुल गिर गया था. इस पुल का निर्माण बिहार सरकार द्वारा कराया जा रहा था. पुल हादसे के बाद नीतीश सरकार सवालों के घेरे में आ गई. भाजपा ने नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार का पुल गिरने की बात कही थी. वहीं शनिवार को किशनगंज में फिर से पुल धंसने की बात सामने आई तो फिर से सियासी बयानबाजी होने लगी. भाजपा ने जोरदार तरीके से नीतीश सरकर को घेरा लेकिन तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में केंद्र सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर भाजपा पर ही पलटवार कर दिया.