पटना में बदमाशों ने गार्ड को मारपीट कर किया अगवा, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ बीती रात एक निजी निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में कार्यरत गार्ड को कुछ लोगों द्वारा अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार रायपुरा निवासी शंकर यादव को बीती रात कुछ लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया था. 

वही मौका ए वारदात गंगा किनारे रायपुरा सीढ़ी के पास से चप्पल, खून लगा गमछा और एक डायरी भी बरामद किया गया है. इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का प्रतीत होता है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है. 

उन्होंने कहा कि जल्द ही पुरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है. वही नदी में भी एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन कर रही है. मौके पर फतुहा, खुशरूपुर एवं नदी थाने की पुलिस मौजूद थी. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट