बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बक्सर में बागमती एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

बक्सर में बागमती एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

बक्सर :  बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.  बागमती एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग के कारण तकरीबन 1 घंटे तक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही बाद में आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को आगे भेजा गया.

दरअसल, बागमती एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई थी. जिसके कारण पहियों से चिंगारी के साथ-साथ तेज धुआं भी निकलने लगा. पिछले रेलवे स्टेशनों पर जब रेल कर्मियों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल बक्सर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी.

 जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तत्काल ट्रेन का निरीक्षण किया गया. देखा गया एस-6 के पास धुआं निकल रहा है. दौड़ते हुए सभी रेलकर्मी  एस-6 के पास पहुंचे तो देखा कि, पहियों से धीरे-धीरे आग निकल रही है. रेलकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.  1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर ही रोका गया. बाद में सब कुछ सही होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

Suggested News