MUZAFARPUR : बिहार में लगातार हो रही बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद एक बार फिर मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीँ लगातार बढ़ रहे बागमती के जलस्तर के बाद कटरा प्रखंड के बकुची पंचायत के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
वही बागमती नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर हो गया है। बागमती नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर के बाद कटरा अंचल अधिकारी ने कई गांव का निरीक्षण कर जायजा लिया है। पूरे मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से कटरा प्रखंड के कई गांव में आंशिक रूप से बाढ़ का पानी घुस गया है।
बढ़ते जल स्तर के बीच कटरा अंचल अधिकारी ने मौके पर जाकर कई गांव का जायजा लिया है और लगातार जिला प्रशासन पूरे मामले को लेकर नजर बनाए हुए हैं। वहीं उक्त स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा नाव की भी व्यवस्था कर दी गई है। ताकि बाढ़ के पानी के कारण किसी भी लोगों को किसी भी तरह के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट