भागलपुर- प्रखंड मुख्यालय के बलमतर बांध की मरम्मती का कार्य विछले दो सालों से नहीं हुा है. इस बार फिर कोसी और गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बांध के कई जगह से खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है.
बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है. जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों के आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई पहल नहीं हुआ है.
विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी ने अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी से बांध के मरम्मत की मांग की है. जदयू के नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि साकेत बिहारी ने कहा कि अगर बांध के मरम्मत कार्य नहीं होता है तो इस बार भी प्रखंड मुख्यालय सहित सात पंचायत को गंगा और कोशी के बाढ़ के पानी का सामना करना पड़ेगा. समय रहते अगर काम नहीं हुआ तो बाढ से तबाही मचेगी.
कई बार गोपालपुर प्रखंड में बैठक भी हुआ लेकिन पंचायत के जिम्मेदार कोई रुचि नहीं ले रहे हैं.स्थानीय प्रशासन भी निष्क्रिय दिख रहे हैं.
गोपालपुर के अंचलाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि मरम्मत को लेकर पोकलेन मंगाया गया है. वर्षा के कारण काम शुरू नहीं हो सका था . जल्द ही मिट्टी भराई का काम शुरू हो जाएगा.
रिपोर्ट- बाल मुकुंद शर्मा