बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैंक मैनेजर पत्नी को चाहिए थी परमानेंट नौकरानी, दूसरी महिला को शादी कर घर ले आया पति, खुलासे के बाद जमकर की मारपीट

बैंक मैनेजर पत्नी को चाहिए थी परमानेंट नौकरानी, दूसरी महिला को शादी कर घर ले आया पति, खुलासे के बाद जमकर की मारपीट

BHAGALPUR : पत्नी को परमानेंट नौकरानी चाहिए थी। इसलिए उन्होंने अपने ही पति से दूसरे लड़की के साथ शादी करा दी। मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव का है। शादी के चार दिन बाद से ही पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया। पहली पत्नी के संग पति को जब दूसरी पत्नी ने देखा और पूछा तो उसने कहा कि यह मेरी पत्नी है। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। शादी के 20 दिन बाद दूसरी पत्नी वापस दिल्ली से भागलपुर पहुंची और उसने मंगलवार को महिला थाना में लिखित शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि मेरे पति ने धोखेबाजी से शादी किया है। मेरे पिता रिक्शा चला कर घर का भरण पोषण करते है। गरीब घर की लड़की को देख उन्होंने हमसे शादी की। दिल्ली जाने के बाद उन्होंने कहा कि मैं नौकरानी के लिए तुमसे शादी किया। 

दरअसल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सेनो गांव निवासी संजय रविदास की पुत्री काजल कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के साथ मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी  निवासी हीरालाल दास से 2 मई को शादी हुई थी। 4 मई को काजल और हीरालाल दास दिल्ली के लिए रवाना हुए। 5 में वह दिल्ली पहुंचे। एक-दो दिन तक तो ठीक रहा। उसके बाद पहली पत्नी संगीता देवी के साथ हीरालाल दास उठना- बैठना करने लगा। 

जब दूसरी पत्नी काजल ने उनसे पूछी तो हीरालाल ने कहा कि यह मेरी पत्नी है। तुम इसकी सौतन हो। तुमसे नौकरानी के लिए हमने शादी किया है। रहना है तो रहो नहीं तो चली जाओ। इसके बाद वह विरोध करने लगी। पति ने काजल के साथ मारपीट और गाली गलौज कर वहां से भगा दिया। जिसके बाद काजल दिल्ली से भागलपुर पहुंची और महिला थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। 

पीड़िता काजल ने बताया कि शादी के बाद वह मुझे दिल्ली लेकर गए। जहां पर उनकी पहली पत्नी थी। एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मेरी सौतन संगीता का कहना था कि पति से शादी तुमसे हमने इसलिए करवाया है कि तुम यहां पर नौकरानी बनकर रहो। वरना यहां से चली जाओ। विरोध करोगी तो यही मार देंगे। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News