बैंक में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर हुए नष्ट

बेतिया...खबर बेतिया के मझौलिया के आलमगंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से आ रही है जहां  बिजली के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग लग गयी है.  वेंटिलेशन से धुँआ निकलते देख जुटे ग्रामीण की भीड़ लग गयी.  अहवर कुड़िया पंचायत के आलमगंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अहवर शाखा में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी.घटना सुबह 9 बजे के करीब की है. 

खबर पर पहुंचे बैंक मैनेजर अजय तिवारी ने बताया आग कैश  केबिन में लगी है गनीमत ये है की कैश केविन में कैश नही थी. फिर भी बैंक का महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर नष्ट हो गया है.