बांका पुलिस ने 15 दिन पहले हुए लूटे ट्रक को किया बरामद, आरोपी को किया गिरफ्तार

BANKA : लगभग दो माह पूर्व इंग्लिश मोड़ -शंभूगंज मुख्य मार्ग में केंदुआर पेट्रोल पंप के समीप से लूटी गई ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही एक आरोपित अररिया जिला के रानीगंज निवासी अर्जून मल्लिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के लवली सिंह के गैरेज के समीप से बरामद किया है। वही गिरफ्तार आरोपित से प्रारंभिक पूछताछ में अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
ज्ञात हो 26 जुलाई देर रात अपराधियों ने उक्त ट्रक के चालक को हथियार का भय दिखाकर ट्रक लूटकर फरार हो गया था। जिसको लेकर ट्रक मालिक पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला के नतुनपली बेनाचारी निवासी उमेश यादव ने थाना में ट्रक लूट को लेकर केस दर्ज कराया था। वहीं बुधवार को पुलिस को सूचना मिली की पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के लवली सिंह के गैरेज के समीप चोरी किया गया ट्रक है।
जिसके बाद दारोगा विक्की कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही आरोपित अर्जून मल्लिक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में ट्रक लूट का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के दालकोला का गिरोह है। जो ट्रक लूट की घटना को अंजाम देकर ट्रक या अन्य वाहनों को एक गिरोह के माध्यम से बिक्री करता है। उक्त गिरोह का पहचान कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपित अर्जून मल्लिक ने उक्त संगठित गिरोह से ही दस लाख रूपया में ट्रक खरीद किया था। और ट्रक का लूक चेंज कराने के लिए लवली सिंह के गैरेज लेकर गया था। एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि ट्रक लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। ट्रक पूर्णियां के मरंगा थाना क्षेत्र के एक गैरेज के समीप से बरामद किया गया है। साथ ही अररिया के रानीगंज निवासी अर्जून मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक लूट कांड़ का मुख्य आरोपित दालकोला का है। जिसके गिरफ्तारी भी की जायेगी। ट्रक लूट का अंतरराज्यीय गिरोह है। जो पूर्णिया, कटिहार एवं पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं। जिसकी जांच की जा रही है। शीघ्र ही अंतराज्यीय गिरोह का भी पर्दाफाश कर लिया जायेगा।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट