DESK : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को बड़ा झटका दिया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए इच्छुक नहीं है। बता दें कि महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी पहले बांग्लादेश को दी गई थी। लेकिन, वहां की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए आईसीसी भारत को मेजबानी का ऑफर दिया था।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- 'अगले साल विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की हम मेजबानी कर रहे हैं। ऐसे में हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं।'
अक्टूबर में होना है आयोजन विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। बांग्लादेश में अभी राजनीतिक अस्थिरता है। ऐसे में बांग्लादेश में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विकल्प तलाशने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत में कराने का अनुरोध किया था। अब चूंकि भारत ने मेजबानी से मना कर दिया है तो माना जा रहा है कि अब दुबई में इसका आयोजन हो सकता है।