Bihar Politics: सूबे में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। खरवास खत्म हो चुका है। दही–चूड़ा खाकर नेग चार करने के बाद सूबे की सियासत में सियासी गर्मी बढ़ने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में राजद प्रदेश कार्यालय पर एक नया पोस्टर लगाया है। पोस्टर में तेजस्वी यादव की काफी बड़ी तस्वीर भी छपी है। साथ ही तेजस्वी की ओर से किए जा रहे वादों को लिखा गया है। लेकिन इस पोस्टर से लालू यादव और राबड़ी यादव की तस्वीर गायब है। यह पोस्टर किसी नेता ने नहीं बल्कि पार्टी की तरफ से ही लगाया गया और इससे पोस्टर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ही तस्वीर गायब होने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
तेजस्वी ने मांगी थी माफी
दअरसल, सियासी जानकारों का कहना है कि लालू यादव-राबड़ी देवी के 15 साल के शासनकाल को जंगलराज के तौर पर जाना जाता है। बिहार के लोग उसे आजतक भूल नहीं सके हैं। खुद राजद भी यह बात जानती है। तभी तो 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान हुई गलतियों को लेकर माफी मांगी थी। साथ ही राजद ने तेजस्वी को चेहरा रखते हुए लालू यादव-राबड़ी देवी को पोस्टरों से हटा दिया था।
इसका पार्टी पर सकारात्मक असर हुआ था और पार्टी को 75 सीटों पर जीत मिली थी। शायद पिछली कवायद को ही इस्तेमाल करने की कवायद के तहत राजद ने एक बार फिर से लालू-राबड़ी की तस्वीर हटाकर तेजस्वी यादव को प्रमोट किया है। माना जा रहा है कि पिछली बार की सफल रणनीति के तहत राजद ने इस चुनाव से पहले लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीरों को गायब कर दिया है, ताकि जनता को यह विश्वास दिलाया जा सके कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद बिल्कुल नए तेवर और कलेवर में तैयार है।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट